सर्जना के क्षण

बूँद स्वाती की भले हो बेधती है मर्म सीपी का उसी निर्मम त्वरा से वज्र जिससे फोड़ता चट्टान को भले ही फिर व्यथा के तम में बरस पर बरस बीतें एक मुक्तारूप को पकते!

1 600x350.jpg

अज्ञेय

एक क्षण भर और 

रहने दो मुझे अभिभूत 

फिर जहाँ मैने संजो कर और भी सब रखी हैं 

ज्योति शिखायें 

वहीं तुम भी चली जाना 

शांत तेजोरूप! 

 

एक क्षण भर और 

लम्बे सर्जना के क्षण कभी भी हो नहीं सकते! 

बूँद स्वाती की भले हो 

बेधती है मर्म सीपी का उसी निर्मम त्वरा से 

वज्र जिससे फोड़ता चट्टान को 

भले ही फिर व्यथा के तम में 

बरस पर बरस बीतें 

एक मुक्तारूप को पकते!

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image