एक बार नदी बोली

एक बार नदी बोली ! मैँ यूँ ही अविरल बहती जाऊँ ।..

2011 05 17 at 10 34 28 600x350.jpg

नदी

एक बार नदी बोली !

मैँ यूँ ही अविरल बहती जाऊँ ।

अपने तट पर गाँव शहर बसाऊँ ।

बिना किये तुमसे कोई आशा ।

मैँ तृप्त करूँ सबकी अभिलाषा ।

मेरे जल से तुम फसल उगाओ ।

लहराती फसल देख मुस्कुराओ ।

भर जाये अन्न से तुम्हारी झोली !

एक बार नदी बोली !

पर्वत शिखरोँ पर जन्म हुआ मेरा ।

चाँदी सा उज्जवल था तन मेरा ।

इठलाती बलखाती मैँ गाती थी ।

अपने यौवन पर मैँ इतराती थी ।

अपने जल मेँ मुखड़ा निहार लेती थी ।

सबको मैँ जल का दान देती थी ।

लेकिन तुमने बना दिया मुझे मटमैली !

एक बार नदी बोली !

तुमको पाला मैने शिशु समान ।

तुम मेँ भरा जीवन का ज्ञान ।

तुमने भी अपना फर्ज निभाया ।

माता कहकर मुझको बुलाया ।

माँ की छवि ही गंदी कर दी ।

तुमने मुझमेँ अस्वच्छता भर दी ।

सोचा होगा माँ तो होती है भोली !

एक बार नदी बोली !

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image