संकोच-भार को सह न सका

तुम एक अमर सन्देश बनो, मैं मन्त्र-मुग्ध-सा मौन रहूँ तुम कौतूहल-सी मुसका दो, जब मैं सुख-दुख की बात कहूँ ...

Bhagwati charan verma 600x350.jpg

भगवतीचरण वर्मा

संकोच-भार को सह न सका

पुलकित प्राणों का कोमल स्वर

कह गये मौन असफलताओं को

प्रिय आज काँपते हुए अधर।

 

छिप सकी हृदय की आग कहीं ?

छिप सका प्यार का पागलपन ?

तुम व्यर्थ लाज की सीमा में

हो बाँध रही प्यासा जीवन।

 

तुम करूणा की जयमाल बनो,

मैं बनूँ विजय का आलिंगन

हम मदमातों की दुनिया में,

बस एक प्रेम का हो बन्धन।

 

आकुल नयनों में छलक पड़ा

जिस उत्सुकता का चंचल जल

कम्पन बन कर कह गई वही

तन्मयता की बेसुध हलचल।

 

तुम नव-कलिका-सी-सिहर उठीं

मधु की मादकता को छूकर

वह देखो अरुण कपोलों पर

अनुराग सिहरकर पड़ा बिखर।

 

तुम सुषमा की मुस्कान बनो

अनुभूति बनूँ मैं अति उज्जवल

तुम मुझ में अपनी छवि देखो,

मैं तुममें निज साधना अचल।

 

पल-भर की इस मधु-बेला को

युग में परिवर्तित तुम कर दो

अपना अक्षय अनुराग सुमुखि,

मेरे प्राणों में तुम भर दो।

 

तुम एक अमर सन्देश बनो,

मैं मन्त्र-मुग्ध-सा मौन रहूँ

तुम कौतूहल-सी मुसका दो,

जब मैं सुख-दुख की बात कहूँ।

 

तुम कल्याणी हो, शक्ति बनो

तोड़ो भव का भ्रम-जाल यहाँ

बहना है, बस बह चलो, अरे

है व्यर्थ पूछना किधर-कहाँ?

 

थोड़ा साहस, इतना कह दो

तुम प्रेम-लोक की रानी हो

जीवन के मौन रहस्यों की

तुम सुलझी हुई कहानी हो।

 

तुममें लय होने को उत्सुक

अभिलाषा उर में ठहरी है

बोलो ना, मेरे गायन की

तुममें ही तो स्वर-लहरी है।

 

होंठों पर हो मुस्कान तनिक

नयनों में कुछ-कुछ पानी हो

फिर धीरे से इतना कह दो

तुम मेरी ही दीवानी हो।

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image