प्रिय मेरे गीले नयन बनेंगे आरती!

प्रिय मेरे गीले नयन बनेंगे आरती! श्वासों में सपने कर गुम्फित, बन्दनवार वेदना- चर्चित ...

Mahadevi varma 1 600x350.jpg

महादेवी वर्मा

प्रिय मेरे गीले नयन बनेंगे आरती!

 

श्वासों में सपने कर गुम्फित,

बन्दनवार वेदना- चर्चित,

भर दुख से जीवन का घट नित,

मूक क्षणों में मधुर भरुंगी भारती!

 

दृग मेरे यह दीपक झिलमिल,

भर आँसू का स्नेह रहा ढुल,

सुधि तेरी अविराम रही जल,

पद-ध्वनि पर आलोक रहूँगी वारती!

 

यह लो प्रिय ! निधियोंमय जीवन,

जग की अक्षय स्मृतियों का धन,

सुख-सोना करुणा-हीरक-कण,

तुमसे जीता, आज तुम्हीं को हारती!


DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image