हिमाद्रि तुंग शृंग से

असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ विकीर्ण दिव्य दाह-सी सपूत मातृभूमि के- रुको न शूर साहसी ...

2011 05 15 at 08 56 13 600x350.jpg

हिमालय

हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती 

स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती 

'अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़- प्रतिज्ञ सोच लो, 

प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो!' 

 

असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ विकीर्ण दिव्य दाह-सी 

सपूत मातृभूमि के- रुको न शूर साहसी! 

अराति सैन्य सिंधु में, सुवाड़वाग्नि से जलो, 

प्रवीर हो जयी बनो - बढ़े चलो, बढ़े चलो!

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image