ब्राह्म मुर्हूत : स्वस्तिवाचन

उस द्वार से गु जरो जो मैं ने तुम्हारे लिए खोला है, उस अन्धकार से नहीं जिस की गहराई को बार-बार मैं ने तुम्हारी रक्षा की भावना से टटोला है ...

1 600x350.jpg

अज्ञेय

जियो उस प्यार में

जो मैं ने तुम्हें दिया है,

उस दु:ख में नहीं, जिसे

 

बेझिझक मैं ने पिया है।

उस गान में जियो

जो मैं ने तुम्हें सुनाया है,

उस आह में नहीं, जिसे

 

मैं ने तुम से छिपाया है।

उस द्वार से गु जरो

जो मैं ने तुम्हारे लिए खोला है,

उस अन्धकार से नहीं

 

जिस की गहराई को

बार-बार मैं ने तुम्हारी रक्षा की

भावना से टटोला है।

वह छादन तुम्हारा घर हो

 

जिस मैं असीसों से बुनता हूँ, बुनूँगा;

वे काँटे-गोखरू तो मेरे हैं


DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image