साध

तुम कविता के प्राण बनो मैं उन प्राणों की आकुल तान। निर्जन वन को मुखरित कर दे प्रिय! अपना सम्मोहन गान ...

Subhadra kumari chauhan 600x350.jpg

सुभद्रा कुमारी चौहान

मृदुल कल्पना के चल पँखों पर हम तुम दोनों आसीन। 

भूल जगत के कोलाहल को रच लें अपनी सृष्टि नवीन।। 

 

वितत विजन के शांत प्रांत में कल्लोलिनी नदी के तीर। 

बनी हुई हो वहीं कहीं पर हम दोनों की पर्ण-कुटीर।। 

 

कुछ रूखा, सूखा खाकर ही पीतें हों सरिता का जल। 

पर न कुटिल आक्षेप जगत के करने आवें हमें विकल।। 

 

सरल काव्य-सा सुंदर जीवन हम सानंद बिताते हों। 

तरु-दल की शीतल छाया में चल समीर-सा गाते हों।। 

 

सरिता के नीरव प्रवाह-सा बढ़ता हो अपना जीवन। 

हो उसकी प्रत्येक लहर में अपना एक निरालापन।। 

 

रचे रुचिर रचनाएँ जग में अमर प्राण भरने वाली। 

दिशि-दिशि को अपनी लाली से अनुरंजित करने वाली।। 

 

तुम कविता के प्राण बनो मैं उन प्राणों की आकुल तान। 

निर्जन वन को मुखरित कर दे प्रिय! अपना सम्मोहन गान।।

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image