दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ

वो गुल हूँ ख़िज़ां ने जिसे बरबाद किया है उलझूँ किसी दामन से मैं वो ख़ार नहीं हूँ ...

Akbar allahabadi 600x350.jpg

अकबर इलाहाबादी

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार1 नहीं हूँ

बाज़ार से गुज़रा हूँ, ख़रीददार नहीं हूँ

 

ज़िन्दा हूँ मगर ज़ीस्त2 की लज़्ज़त3 नहीं बाक़ी

हर चंद कि हूँ होश में, होशियार नहीं हूँ

 

इस ख़ाना-ए-हस्त4 से गुज़र जाऊँगा बेलौस5

साया हूँ फ़क़्त6, नक़्श7 बेदीवार नहीं हूँ

 

अफ़सुर्दा8 हूँ इबारत9 से, दवा की नहीं हाजित10

गम़ का मुझे ये जो'फ़11 है, बीमार नहीं हूँ

 

वो गुल12 हूँ ख़िज़ां13 ने जिसे बरबाद किया है

उलझूँ किसी दामन से मैं वो ख़ार14 नहीं हूँ

 

यारब मुझे महफ़ूज़15 रख उस बुत के सितम से

मैं उस की इनायत16 का तलबगार17 नहीं हूँ

 

अफ़सुर्दगी-ओ-जौफ़18 की कुछ हद नहीं "अकबर"

क़ाफ़िर19 के मुक़ाबिल में भी दींदार20 नहीं हूँ

 

शब्दार्थ: 1. तलबगार= इच्छुक, चाहने वाला; 2. ज़ीस्त= जीवन; 3. लज़्ज़त= स्वाद; 4. ख़ाना-ए-हस्त= अस्तित्व का घर; 5. बेलौस= लांछन के बिना; 6. फ़क़्त= केवल; 7. नक़्श= चिन्ह, चित्र; 8. अफ़सुर्दा= निराश; 9. इबारत= शब्द, लेख; 10. हाजित(हाजत)= आवश्यकता; 11. जो'फ़(ज़ौफ़)= कमजोरी, क्षीणता; 12. गुल= फूल; 13. ख़िज़ां= पतझड़; 14. ख़ार= कांटा; 15. महफ़ूज़= सुरक्षित; 16. इनायत= कृपा; 17. तलबगार= इच्छुक; 18. अफ़सुर्दगी-ओ-जौफ़= निराशा और क्षीणता; 19. क़ाफ़िर= नास्तिक; 20. दींदार=आस्तिक,धर्म का पालन करने वाला।

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image