न तुम मेरे न दिल मेरा न जान-ए-ना-तवाँ मेरी
तसव्वुर में भी आ सकतीं नहीं मजबूरियाँ मेरी
न तुम आए न चैन आया न मौत आई शब-ए-व'अदा
दिल-ए-मुज़्तर था मैं था और थीं बे-ताबियाँ मेरी
अबस नादानियों पर आप-अपनी नाज़ करते हैं
अभी देखी कहाँ हैं आप ने नादानियाँ मेरी
ये मंज़िल ये हसीं मंज़िल जवानी नाम है जिस का
यहाँ से और आगे बढ़ना ये उम्र-ए-रवाँ मेरी
DISCUSSION
blog comments powered by Disqus