दूर से दूर तलक एक भी दरख्त न था

उन्हीं फ़क़ीरों ने इतिहास बनाया है यहाँ, जिन पे इतिहास को लिखने के लिए वक्त न था ...

Gopaldasneeraj 600x350.jpg

गोपालदास "नीरज"

दूर से दूर तलक एक भी दरख्त न था|

तुम्हारे घर का सफ़र इस क़दर सख्त न था।

 

इतने मसरूफ़ थे हम जाने के तैयारी में,

खड़े थे तुम और तुम्हें देखने का वक्त न था।

 

मैं जिस की खोज में ख़ुद खो गया था मेले में,

कहीं वो मेरा ही एहसास तो कमबख्त न था।

 

जो ज़ुल्म सह के भी चुप रह गया न ख़ौल उठा,

वो और कुछ हो मगर आदमी का रक्त न था।

 

उन्हीं फ़क़ीरों ने इतिहास बनाया है यहाँ,

जिन पे इतिहास को लिखने के लिए वक्त न था।

 

शराब कर के पिया उस ने ज़हर जीवन भर,

हमारे शहर में 'नीरज' सा कोई मस्त न था।

DISCUSSION

blog comments powered by Disqus

सबसे लोकप्रिय

poet-image

केशर की, कलि की पिचकारी

केशर की, कलि की पिचकारीः पात-पात...

poet-image

हो कहाँ अग्निधर्मा नवीन ऋषियों

कहता हूँ¸ ओ मखमल–भोगियों। श्रवण...

poet-image

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी

रंज की जब गुफ्तगू होने लगी आप...

poet-image

अब यह चिड़िया कहाँ रहेगी

हमने खोला आलमारी को, बुला रहे हैं...

poet-image

भारत महिमा

हमारे संचय में था दान, अतिथि थे...

ad-image